1 of 7 parts

जुकाम में खूब खाएं, बुखार में भूखे रह जाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jun, 2013

जुकाम में खूब खाएं, बुखार में भूखे रह जाएं
जुकाम में खूब खाएं, बुखार में भूखे रह जाएं
कहते हैं कि फीड ए कोल्ड, स्टार्व ए फीवर। यानी जुकाम के समय खूब खाओ और बुखार के समय भूखे रहो। वाकई इस कहावत में कुछ दम है। भरपेट खाने और भूखे रहने का असर शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र पर एकदम अलग-अलग होता हैं। वैसे डॉक्टर इस कहावत को ज्यादा महत्व नहीं देते। एम्सटर्डम के एकेडमिक मेडिकल सेंटर में किए गए अनुसंधान से कुछ रोचक परिणाम प्राप्त हुए। पता चला है कि भरपेट भोजन करने से प्रतिरक्षा तंत्र का एक पक्ष प्रेरित होता है। यह जुकाम पैदा करने वाले वायरसों का सफाया करता है, जबकि भूखे रहने से प्रतिरक्षा तंत्र का वह पक्ष सक्रिय होता है, जो बुखार के लिए उत्तरदायी बैक्टीरिया का सामना करता है।
जुकाम में खूब खाएं, बुखार में भूखे रह जाएं Next
fever

Mixed Bag

Ifairer