जुकाम में खूब खाएं, बुखार में भूखे रह जाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jun, 2013
देखने में आया कि तरल भोजन के लगभग 6 घंटे बाद उनके खून में गामा इंटरफेरॉन की मात्रा सामान्य से चौगुनी हो गई थी। गामा इंटरफेरॉन उन तमाम कोशिकाओं को नष्ट करती है, जिसमें कोई विषाणु (वायरस) घुस चुका हो। यह प्रतिरक्षा मूलत: वायरसों के विरूद्ध काम करती है। लगता है कि भरपेट भोजन इसे बढावा देता है।