नहीं होगी बच्चों को एलर्जी अगर आप खिलाएंगी...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2016
आमतौर पर डॉक्टर नवजात शिशुओं को जन्म के बाद से छह महीनों तक सिर्फ मां का दूध पिलाने की सलाह देते हैं। एक नई शोध में सामने आया है कि अगर चार महीने की उम्र से ही बच्चों को अंडा और मूंगफली खिलाई जाए तो उन्हें एलर्जी होने का खतरा कम होता है। अंडा और मूंगफली शिशुओं को दूध के साथ पेस्ट बनाकर खिलाया जा सकते हैं।
शिशुओं को चार से छह महिने की उम्र के बीच अंडा खिलाया जाता है, उनमें एलर्जी होने का खतरा लगभग 46 प्रतिशत कम हो जाता है।