जानें:सौंफ के गुण व लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2017
सौंफ के छोटे-छोटे दाने हरे होते हैं। आम तौर पर सौंफ छोटी और बडी दो
प्राकर की होती है। दोनों ही खुशबूदार होती है। सौंफ का उपयोग अचारों और
सब्जियों में को रूचिकर जायेकदार बनाने के अतिरिक्त औषधि के रूप में भी
बहुत अधिक होता है। आयुर्वेद के अनुसार सौंफ त्रिदोष नाशक है।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स