कुछ ही मिनटों में पाएं साफ और दमकती त्वचा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 July, 2014
गर्मी के मौसम में त्वचा पर एक्ने, मुंहासे, काले धब्बे, अंडर आई सर्कल आदि पड जाते हैं जो हमारी त्वचा को भद्दा लुक देते हैं। यहां तक की आप चाहे जितनी क्रीम या लोशन लगा लें लेकिन यह धब्बे जाने का नाम ही नहीं लेते। अगर आपके पास थोडा सा भी धैर्य है तो हमारे दिये गए कुछ प्राकृतिक नुस्खों का इस्तमाल कीजिये और पाइये कुछ ही दिनों में साफ और दमकती हुई त्वचा।