कुछ ही मिनटों में पाएं साफ और दमकती त्वचा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 July, 2014
साफ तौलिये को गरम पानी में भिगोएं और निचोड कर तुरंत ही अपने चेहरे पर तब तक लगाएं रखें जब तक उसका भाप त्वचा में समा ना जाए। यह स्टीमिंग का एक बेहतर उपाय है जिससे चेहरे के पोर्स खुलेंगे, गंदगी साफ होगी और डेड स्किन हटेगी।