1 of 1 parts

मैं 20 वषों में पहली बार निडर महसूस कर रही हूं : विनता नंदा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2018

मैं 20 वषों में पहली बार निडर महसूस कर रही हूं : विनता नंदा
मुंबई। अभिनेता आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लेखिका एवं निर्माता विनता नंदा का कहना है कि 20 साल पहले उनके साथ जो हुआ, उसके बाद वह पहली बार निडर महसूस कर रही हैं।
विनता नंदा ने टीवी के संस्कारी बाबू आलोक नाथ पर 1990 के दशक में उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
 
जब संवाददाताओं ने नंदा से इस मुद्दे पर आलोक नाथ के रुख के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘जो हुआ है, उसके बारे में सामने आकर उसे स्वीकार करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है। उन्होंने 2003-2005 में भी मेरे आरोपों से इनकार नहीं किया था, जब मैंने मीडिया में इस बारे में कहा और लिखा था। इसलिए वह इस स्थिति में नहीं हैं कि वह मेरे आरोपों को आज भी झुठला सके। पहली बार इन 20 वर्षों में मैं निडर महसूस कर रही हूं।’’

विनता ‘मी टू’ मूवमेंट पर कहती हैं कि यह बहुत ही प्रेरित करने वाला अभियान है और इसी की वजह से आज मैं अपनी बात सभी के सामने रख पाई हूं।
(आईएएनएस)

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Vinta Nanda

Mixed Bag

Ifairer