बदलते अंदाज फिटनेस के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Mar, 2013
आजकल फिटनेस को लेकर लोगों की यही धारणा बन चुकी है कि केवल जिम या योगा द्वारा ही फिट रहा जा सकता है, पर उनकी यह धारणा सरासर गलत है। क्योंकि यह सब ऎसी एक्सरसाइज होती हैं जिसका प्रभाव तभी तक रहता है, जब तक कि हम उसे करते रहें और एक्सरसाइज छोडते ही बॉडी का आकार बिगड जाता है और बॉडी बेडौल हो जाती है। इसलिए हमें अपनी लाइफस्टाइल में ऎसी एक्सरसाइज को शामिल करना चाहिए जिसे हम कभी भी आसानी से कर सकें और जिसके छोडने के बाद हमारी बॉडी का आकार भी खराब ना हो। अगर खेलकूद, जॉगिंग, डांस और स्वीमिंग जैसी एक्सरसाइज को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें तो ज्यादा अच्छा होगा।