IT industry में एक अच्छी नौकरी पाने के 5 तरीके
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2018
आईटी इंडस्ट्री में एक अच्छी नौकरी पाने का सपना तमाम नौजवानों का होता है, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि कुछ बेसिक बातों पर हम अपना ध्यान केंद्रित करें।
1. मिनिमम 60 परसेंट :- दसवीं, इंटरमीडिएट और स्त्रातक की परीक्षाओं में आपके कम से कम 60 फीसद अंक होने चाहिए। इसका मतलब यह है कि हमें अपने दसवीं, इंटर और स्त्रातक के रिजल्ट को हमेशा अच्छा बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। अगर परसेंटेज 60 से कम है, तो आपको कठिनाइयों का सामना करना प़ड सकता है। इंटरव्यू देने से पहले ही यह प्रारंभिक कठिनाई आपके हित में नहीं होगी, क्योंकि अधिकतर आईटी कंपनीज का मिनिमम कट-ऑफ 60 परसेंट होता है।
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...