By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Mar, 2013
यदि जगह की कमी है तो अपनी आंगन में बगिया नहीं बना पा रही हैं और गमले में फूलों के पौधे लगाने की सोच रही हैं, तो इस मौसम में आप-
आप गमले में चमेली, प्लंबो, बुगनुविलिया आदि के पौधों को भी खास जगह दे सकती हैं।
गमले में फूलों के पौधे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि गमले कम से कम 15 इंच के हों, इससे पौधों को फलने-फूलने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। चांदनी, जसटिसिया, जूनिपर, क्रोटन जैसे खुशबूदार फूलों के पौधे गमले में लगा सकती हैं।