By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Mar, 2013
खुशबू से महकते बगीचे का सजाने की चाहत है, तो आप मोगरा, जूही, रातरानी के पौधे राप सकते हैं। ये पौधे पहले से ही बगीचे में मौजूद हैं, तो इनकी गुडाई करें और डीएपी उर्वरक मिट्टी में मिलाकर सिंचाई कर दें। गर्मी के दिनों में शाम के समय मोगरे की कलियां चटककर वातावरण खुशबू से सराबोर कर देंगी। वहीं वर्षा में रातरानी चमेली अपनी खुशबू बिखेरने लगेंगी।