3 of 5 parts

विंटर में ये डे्रसिंग टिप्स अपनायें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Nov, 2013

विंटर में ये डे्रसिंग टिप्स अपनायें विंटर में ये डे्रसिंग टिप्स अपनायें
विंटर में ये डे्रसिंग टिप्स अपनायें
बाजार में विंटर की पार्टी ड्रेसेज भी खूब आई हुई हैं। लॉन्ग वुलन टी-शर्ट आपको हर स्टाइल में मिल जाएंगे। इसमें प्लेन से लेकर प्रिंटेड स्टाइल हैं। इस पर आप चौ़डी बेल्ट लगा सकती हैं। वहीं, ओपन कोट कैरी कर सकती हैं। इसमें चौ़डे बटन वाला स्टाइल ट्रेंड में है। यह ओपन कोट विंटर को देखते हुए ऑरेंज या फिर ग्रीन कलर का कोट आप ले सकते हैं। इनमें भी स्पार्कल वुलन ट्रेंड में है। यह कोट पार्टी लुक देने में आपकी हेल्प करेंगे। इससे मैच करता स्टोल गले में राउंड करके डाल लें या फिर काउल नेक टी-शर्ट पहनें।
विंटर में ये डे्रसिंग टिप्स अपनायें Previousविंटर में ये डे्रसिंग टिप्स अपनायें Next
tips in winter Dressing

Mixed Bag

Ifairer