2 of 4 parts

इन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2013

इन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएं इन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएं
इन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएं
ज्यादातर लोग यही समझते है कि अच्छी डेंटिग का अर्थ है एक बढिया कैडललाइट डिनर या तारों की छांव में हाथों में हाथ डालकर घंटो बात करना, पर नही सिर्फ ये ही डेंटिग का अर्थ नही है, डेंटिग तो कही भी और कभी भी की जा सकती है बस मूड उपयुक्त होना चाहिए। आइए हम आपको डेंटिग कॉन्सेप्ट समझने में मदद करते है। आमतौर पर लोग सर्दियों में प़डने वाली बर्फ से बचते है पर अगर आप ऎसे इलाके में रहते है जहॉं स्त्राोफॉल की गुजांइश है तो अपना सारा डर निकालकर इसे एन्जॉय कीजिए, विंटर में स्त्रोफॉल में अपने साथी के साथ बर्फ के गोले बनाकर मारना भागना निpय ही आपको अपने बचपन में ले जाऎगा और आप दोनो खुद को बहुत करीब महसूस करेगे। आप दोनो एक साथ एक ही स्लेज पर स्लेज राइडिग का मजा भी ले सकते है बस अपने आपको सर्दी से बचाने के लिए उपयुक्त वस्त्र जरूर धारण करे अगर आप दोनो एडवेचरस है तो इन सर्दियो में किसी बीच वाले स्थान का चुनाव कीजिए, समुद्र की लहरो के बीच बॉर्नफॉयर और एक ही रजाई में लिपटे आप दोनो, रोमांटिक मूड बनाने के लिए परफेक्ट है अपने रूम में ही एक मूवी का अरेंजमेंट कीजिए दोनो की पंसदीदा कोई रोमांटिक फिल्म लगाए अपने ड्रिक्स व पॉपकान जरूर रखे, धीमी रोशनी में एक साथ पास-पास बैठे और फिर फिल्म एन्जॉय करे, देखिए कैसे आप एक दूसरे मे खो जाऎगे। कोई पुरानी एलबम देखे, उन तस्वीरो में कैद अपने हसीन पलो को फिर से याद करे कुछ बडिया सा डिनर अरेंज करे।
इन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएंPreviousइन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएं Next
romance, couple romance

Mixed Bag

Ifairer