फूड एलर्जी से सावधान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2013
कब होती है फूड एलर्जी
फूड एलर्जी की शुरूआत बचपन से भी हो सकती है इसलिए बच्चो को पांच साल की उम्र से ही एलर्जी वाली खाध सामग्री यानी अंडे, गेहूं, दूध व सोया न दिया जाए तो एलर्जी होने का डर नहीं होता है। फूड एलर्जी का संबंध शरीर के रोग-प्रतिरोधक तंत्र से है। हमारे शरीर का रोग-प्रतिरोधक तंत्र हानिकारक तत्वों जैसे बैकटीरिया, वायरस और जहरीले पदाथों का प्रतिवाद करता है। फूड एलर्जी किसी भी खाध पदार्थ से हो सकती है, और ज्यादातर इसकी वजह प्रोटीन देखने में आती है यह फूड एलर्जी अधिकतर बाहर खाने से भी होती हैं। जिस खाध पदार्थ से शरीर में एलर्जी होती है उसे खाने पर भी प्रतिरोधक तंत्र प्रतिक्रिया करता है। तब शरीर में इम्यूनोग्लोबिन ई नामक एंटीबॉडिज बनने लगती है जो कोशिशकाओं में जाकर केमिकल्स का रिसाव करता है। जिसके कारण एलर्जी हो जाती है, और इसे ही हम फूड एलर्जी कहते हैं।
एलर्जी सिन्ड्रोम जब मंहु और जीभ को प्रभावित करता है, तो ऎसा अधिकर ताजे फल व सब्जियां खाने से होता है। इस तरह के खाने में कुछ पोलेन्स से मिलते जुलते तत्व होते हैं, जिनके कारण एलर्जी हो जाती है जैसे खरबूज में रेगवीड पॉलेन के और सेब में ट्री पॉलेन के तत्व होते हैं।