3 of 5 parts

फूड एलर्जी से सावधान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2013

फूड एलर्जी से सावधान फूड एलर्जी से सावधान
फूड एलर्जी से सावधान
फूड एलर्जी के लक्षण
बीमारी चाहे जो भी हो इलाज से पहले उसके लक्षणों को जानना बहुत जरूरी होता है । फूड एलर्जी के लक्षण कम से कम 2 घंटे के बाद ही दिखने को मिलते है,और कभी-कभी तो ऎसा भी हो जाता ह, कि यह लक्षण खाने के कई घंटों के बाद दिखाई देते हैं। मंहु पर एलर्जी के लक्षण- जीभ, गले में खुजली होंठ पर सूजन आ जाती है। फूड एलर्जी के लक्षण- डायरिया, मुंह, स्किन पर खुजली, आंखों पर खुजली, खाना निगलने में दिक्कत होना, स्किन पर धब्बे, चेहरे, जीभ और होंठ पर सूजन, मरोडे और उलटी, रक्तचाप की समस्या और श्वसन नली में अवरोध उत्पन्न हो जाने से सांसे लेने में भी दिक्कत हो सकती।
फूड एलर्जी से सावधान Previousफूड एलर्जी से सावधान Next
allergy

Mixed Bag

Ifairer