रोमांस में कमी करने वाले खाद्य पदार्थ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Apr, 2014
एल्कोहल में मानसिक झिझक खत्म करने और सेक्स की इच्छा बढाने की सामथ्र्य होती है, लेकिन यह शारीरिक संकेतों और शरीर की यौन क्रिया क्षमता को बाधित भी कर सकता है। एल्कोहल एक जाना-माना अवसादक है और ज्यादा मात्रा में इसका सेवन आपको नींद दिला सकता है। इसके अलावा, लंबी अवधि तक एल्कोहल का सेवन पुरूषों के लिए विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है क्योंकि इससे टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन में कमी आती है।