1 of 5 parts

पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2017

पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर
पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर
अगर आप अपने पैर के हल्के दर्द को लंबे समय से इग्नोर कर रही हैं, तो ऐसा न करें। यह डीप वेन थ्रेम्बॉसिस (डीवीटी) हो सकता है। इसमें बॉडी के इंटरनल पार्ट्स में ब्लड क्लॉट्स बन जाते हैं। खासतौर से पैर में। इसमें एक पैर की वेन(नस) में ब्लड क्लॉट हो जाता है, जो उस वेन के ब्लड सर्कुलेशन को रोक देते हैं। डीवीटी तब ज्यादा खतरनाक हो जाती है, जब ब्लड क्लॉट्स क्रैक होकर ब्लड के साथ बहकर लंग्स तक पहुंच जाते हैं। इस सिचुएशन को पलमोनरी इंबेलिम कहते हैं। इस सिचुएशन में चेस्ट में पेन और सांस लेने में तकलीफ होती है। यही नहीं, लंग्स तक ब्लड के क्लॉट्स पहुंचने के 30 मिनट के अंदर पेशंट की डेथ तक हो सकती है। इस बीमारी में ब्लड क्लॉट्स ब्लड पाइप को पूरी तरह बंद कर देते हैं जिससे अफेक्टेड एरिया में स्वेलिंग आ जाती है। लगातार उस एरिया में दर्द बना रहता है और टच करने पर ज्यादा महसूस होता है। यही नहीं, उस जगह का स्किन कलर भी चेंज होने लगता है और टच करने पर वह स्पेस गर्म फील होता है।

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर  Next
Foot pain should never ignore, body part, foot pain, disease, dont ignore foot pain, women health care Fitness Tips Hindi, Health & Fitness Tips, Exercise Tips in Hindi, Health Tips in Hindi, Home Remedies in Hindi, Fitness Tips

Mixed Bag

Ifairer