पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2017
40 फीसदी लोग इस बीमारी से परेशान
हाल ही में आई एक स्टडी रिपोर्ट के
मुताबिक, इंडिया में करीब 40 पर्सेंट लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। गौर
करने वाली बात यह है कि डीवीटी के 80 पर्सेंट केसेज में किसी तरह के
सिम्प्टम्स ही नहीं होते। यह बीमारी अब यूथ में भी देखी जा रही है लेकिन 40
साल से ज्यादा के उम्र के लोग इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं।
ऑर्थोपेडिक एक्सपर्ट मानना हैं कि पैरों में स्वेलिंग और दर्द रहना इस
बीमारी का सबसे पहला इंडिकेशन है। जमे हुए ब्लड क्लॉट्स जब ब्लड पाइप से
गुजरते हैं, तो उसे एंबॉलिम कहते हैं।
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips