5 of 5 parts

पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2017

पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर
पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर
आसान है ट्रीटमेंट   इसमें ब्लड क्लॉट्स को गलाने की दवा दी जाती है। यह दवाई ब्लड को पतला करती है। इस बीमारी के ट्रीटमेंट के दौरान ब्लड की कई बार जांच की जाती है। कभी-कभार यह दवाई 6 महीनों तक लगातार लेनी पड सकती है। लापरवाही से ब्लड क्लॉट्स बढते जाते हैं, जो कई बॉडी पार्ट्स के ब्लड सर्कुलेशन को डिस्टर्ब करते हैं। इससे टांग में इसचीमिया यानी ब्लड का सर्कुलेशन कम होने लगता है, जिससे पोस्ट थ्रोम्बोटिक सिंड्रोम जैसे पैर में अल्सर होने की समस्या भी आ सकती हैं।

अगर आप इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं, तो कुछ चीजों पर ध्यान दें
अगर वजन ज्यादा हो, तो घटाएं।

धूम्रपान करते हों, तो इस लत को जल्द से जल्द छोड दें।

अगर आपका ऑपरेशन होना है, तो इसके पहले और बाद में डॉक्टर की एडवाइस से ब्लड क्लॉट्स गलाने वाली दवा लें।

अगर लंबी एयर या ट्रेन जर्नी पर जाना हो, तो थोडी- थोडी देर बाद पैर की एक्सरसाइज करें।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


पैरों के दर्द को ना करें इग्नोर  Previous
Foot pain should never ignore, body part, foot pain, disease, dont ignore foot pain, women health care Fitness Tips Hindi, Health & Fitness Tips, Exercise Tips in Hindi, Health Tips in Hindi, Home Remedies in Hindi, Fitness Tips

Mixed Bag

Ifairer