2 of 5 parts

फुटवेयर खरीदें सावधानी से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2013

ईयरिंग्स सिलेक्शन स्मार्टली करेंफैशनेबल के साथ-साथ हेल्दी भी रहें
फुटवेयर खरीदें सावधानी से
हाईहील से बॉडी का दबाव लगातार पंजों पर बना रहने से नाखून सम्बन्धी परेशानी उत्पन्न हो जाती है। इसकी वजह से नाखून सख्त और मोटे हो जाती है इसकी वजह से नाखून सख्त ओर मोटे हो जाते हैं। उन में बदबूदार फंगस होने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए परेशानी ज्यादा ना हो इसके लिए स्टिलेटोज से बेहतर होगा कि वेज हील्स पहनें, रेग्युलर ऑफिस वेयर के लिए फ्लैट्स या बॉक्स हील्स रखें। इनमें भी कई स्मार्ट वेरायटीज उपलब्ध हैं। स्टिलेटोज को भी पार्टी के लिए रखें। जिस दिन बहुत ज्यादा चलने का काम हो, उस दिन फ्लैट्स पहनें, वरना वेजेस पहन सकती हैं।
फैशनेबल के साथ-साथ हेल्दी भी रहेंPreviousईयरिंग्स सिलेक्शन स्मार्टली करेंNext
fashion

Mixed Bag

Ifairer