बिंदास फैशन स्टाइल के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Aug, 2014
कई लोग इन्हें पहनना पसंद नहीं करते, लेकिन अगर आप हील्स की शौकीन है तो जरूर पहनें। हाई हील्स लंबे समय तक पहनना कम्फर्टेबल नहीं होता लेकिन थो़डी देर के लिए तो इन्हें पहना ही जा सकता है। डे्रस से मैच करते हुए हाई हील आपको अलग ही लुक देते हैं। सैक्सी नजर आने के लिए हाई हील का आशय छह इंच से नही है, रेग्यूलर तीन इंच भी काफी होंगे।