1 of 5 parts

रोमांटिक कल्पस के लिए जरूरी है...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jan, 2014

रोमांटिक कल्पस के लिए जरूरी है...
रोमांटिक कल्पस के लिए जरूरी है...
सुनने में ये अजीब लगता है कि भला पति-पत्नी के बीच ये शिष्ठाचार या मैनर्स जैसी औपचारिकताएं क्योंकि लेकिन अगर हम अपने आस-पास नजर दौडाएं, तो यही पाएंगे कि बहुत से छोटे-छोटे झगडे बहुत सी उलझने और आपसी मन-मुटाव इसी वजह से होते हैं, क्यों कि हम आपस में अशिष्ट भाषा का यूज करने लगते हैं और अनजाने में ही अपमानित करने लगते हैं ऎसे में कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ना सिर्फ आपका रिश्ता गहरा होगा, बल्कि एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार भी बढेगा। अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी इस हद तक झगड पडते हैं कि उनकी जिंदगी में सिर्फ तनाव ही रह जाता है, जो उन पर इस हद तक हावी हो जाता है कि दोनों का एक छत के नीचे जीवन बसर करना मुश्किल हो जाता है और नौबत तलाक तक पहुंच जाती है।
रोमांटिक कल्पस के लिए जरूरी है...  Next
couple, romantic

Mixed Bag

Ifairer