सफलता के लिए प्रोफेशनल होना जरूरी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2013
अच्छा प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के समय अपना आई कॉन्टैक्ट सामने वाले से बनाए रखता है। आई कॉन्टैक्ट टूटने का मतलब है कॉन्फिडेंस में कमी। साथ ही, यह भी मैसेज जाता है कि आप उसे इंपॉर्टेस नहीं दे रहे हैं। जब भी बात करें, बॉडी मूवमेंट कंट्रोल होना चाहिए।