4 of 5 parts

छोडिए बहाने और कीजिए नियमित एक्सर्साइज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2013

छोडिए बहाने और कीजिए नियमित एक्सर्साइज छोडिए बहाने और कीजिए नियमित एक्सर्साइज
छोडिए बहाने और कीजिए नियमित एक्सर्साइज
एक्सर्साइज को किसी काम की तरह नहीं, बल्कि ऎसे देखें कि कुछ समय आप अपने लिए निकाल रहे हैं और मस्ती करने घर से बाहर जा रहे हैं। छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करने के बाद अंदर से खुश महसूस करें। मसलन सीढियां चढने पर अगर आपको थकान नहीं हुई तो आपको इस पर खुद की पीठ थपथपानी चाहिए। इसी तरह किसी दिन थोडी सी ज्यादा जॉगिंग करने पर अगर आपकी सांस नहीं फूल रही है और आप खुद को फिट महसूस कर रहे हैं तो आपको इसे एक उपलब्धि मानकर इस पर भी खुश होना चाहिए। अपने बारे में बेहतर महसूस करना आपको एक्सर्साइज करने की प्रेरणा देगा।
छोडिए बहाने और कीजिए नियमित एक्सर्साइज Previousछोडिए बहाने और कीजिए नियमित एक्सर्साइज Next
regular exercise

Mixed Bag

Ifairer