1 of 1 parts

फ्रेंडशिप डे स्पेशल मिनी पिज्जा -Mini Pizza

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Aug, 2014

फ्रेंडशिप डे स्पेशल 
मिनी पिज्जा -Mini Pizza
फ्रेंडशिप डे को और भी स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए कुछ अलग तरह की फ्रेंडशिप डे स्पेशल रेसिपीज, तो क्यों न इस बार भी फ्रेंडशिप डे को बना दें यादगार।

टोमैटो सॉस 1 बडा चम्मच
टमाटर 2
प्याज 2
मिनी पिज्जा बेस 3-4 शिमला मिर्च 1
मोजरेला चीज 100 ग्राम
बेबी कॉर्न 8-10
तेल 1 बडा चम्मच
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच।

बनाने की विधि-
बेबी कॉर्न को नमक के पानी में 2-3 मिनट तक उबाल लें। इसमें टोमैटो सॉस व टमाटर की प्यूरी बनाकर डालें व शिमला मिर्च काटकर डालकर पकाएं। नमक व काली मिर्च डालें। पिज्जा बेस 180 डिग्री पर 3-4 मिनट तक बेक करें। पिज्जा पर प्याज, टमाटर व बेबी कॉर्न लगाएं। ऊपर से चीज को कसकर डालें व बेक करें। चीज के पिघलने तक बेक करें व ऑरीगेनो डाल कर सर्व करें।
Friendship Day Special recipes mini pizza articles, cheese pizza articles, vegetable pizza articles, different style mini pizza articles

Mixed Bag

Ifairer