3 of 4 parts

दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2013

दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन
दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन
एक अच्छा और सच्च दोस्त वह होता है। जो आपकी राहों में आई मुश्किलों का हल निकालते हैं। एक सचच दोस्त वह है जो आपके दिल की बात को समझ पाए और आपको संबल बढाकर आपको सही रास्ता दिखाए। अच्छे दोस्त को कैसे ढंूढा जाए या कैसे पहचाना जाए। दोस्ती की कोई सीमा या मापदंड नहीं होता। अच्छा दोस्त पाने के लिए आप अपने मिलने-जुलने वालों हंसी आती हो या आपके परेशान होने पर उनका भी मन उदास हो जाता हो। जरूरी नहीं कि आपका दोस्त आपका हमउम्र हो या आपके स्टेटस का हो या आप दोनों का धर्म या भाषा एक हो। दोस्ती कभी भी किसी से भी हो सकती है। ऑफिस में आपकी सीट के पास बैठने वाला सहकर्मी भी आपका दोस्त हो सकता है। वॉक पर रोजना मिलने वाले दादाजी या कोई बुजुर्ग, नियमित रूप से आपका चैकअप करने वाला आपका डॉक्टर या पडौस में रहने वाली बुजुर्ग आंटी कोई भी आपका दोस्त हो सकता है। लेकिन इस दोस्ती का लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपसी प्रेम और विश्वास होना बहुत जरूरी है।
दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन Previousदोस्ती ईश्वर की अनुपम देन Next
Friendship

Mixed Bag

Ifairer