4 of 4 parts

दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2013

दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन
दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन
अच्छे दोस्त आपके जीवन को सार्थक बनाते हैं। सकारात्मक ऊर्जा के साथ वे आपको जीवन जीने का हौंसला देते हैं। जब जिंदगी के रास्ते बंद हो जाते हैं और कोई उम्मदी नहीं बचती तब अच्छे दोस्त ही जीने का सहारा बनते हैं। अच्छे दोस्त हमें बुरे पलों से उबारते हैं। दोस्ती खुशी को दोगुना करके, दुख को बांटकर उल्लास बढाती है और मुसीबत कम करती है। एक सच्चा दोस्त हर परिस्थिति में आपका साथ देता है। वह मुश्किल पलों से आपको निकालने में मदद करता है। बिना दोस्तों के जिंदगी मुश्किल होती है। हमें चाहे रोना होया हंसना, दोनों ही परिस्थिति में दोस्त जरूरी है।
दोस्ती ईश्वर की अनुपम देन Previous
Friendship

Mixed Bag

Ifairer