1 of 1 parts

घर में पार्टी का मजा करें दुगना फ्रूट चाट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2013

घर में पार्टी का मजा करें दुगना फ्रूट चाट
घर में अगर पार्टी हो और आपको कुछ अलग बनाने का मन हो तो बनाएं खास चटकरें दार फ्रूट चाट और कर दें पार्टी का मजा दुगना
सामग्री
1-1 सेब
अनन्नास
तरबूज
पपीता
केला
अनार के दाने या फिर अपनी पसंद का कोई भी मौसमी फल लें
नींबू का रस
शक्कर व चाट मसाला स्वादानुसार।

बनाने की विधि- सभी फ्रूट्स को इच्छानुसार किसी भी आकार में काट लें। फ्रूट्स में बाकी सामग्री मिलाकर ठंडा करके सर्व करें।
Fruit Chat

Mixed Bag

Ifairer