1 of 1 parts

जानें साल 2018 में भारत में पड़ेंगे कितने ग्रहण...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Feb, 2018

जानें साल 2018 में भारत में पड़ेंगे कितने ग्रहण...
साल 2018 में कितने ग्रहण पड़ेंगे और इसका हमारे जीवन पर क्या असर होगा आइए जानते हैं। साल 2018 का पहला चन्द्रग्रहण 31 जनवरी को हुआ था जो भारत में दिखाई दिया था। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण था। यह चन्द्र ग्रहण अपने तीनों रूपों में यानी सूपर मून, ब्लू मून और ब्लड मून दिखाई दिया था। यह चन्द्रग्रहण भारत के अलावा दुनिया के कई हिस्सों में भी देखा गया था।
साल 2018 का दूसरा चंद्रग्रहण 28 जुलाई को दिखाई देगा। यह ग्रहण भी पूर्ण चन्द्रग्रहण होगा और पूरे भारत में दिखाई देगा। ग्रहण की शुरुआत 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से होगी जो आगे 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।

इसके अलावा साल 2018 में तीन सूर्यग्रहण और दिखाई देंगे हालांकि ये तीनों आंशिक सूर्यग्रहण होंगे। तीनों ही भारत में नहीं देखे जाएंगे। पहला सूर्यग्रहण 15 फरवरी 2018 को पड़ रहा है जो दक्षिण अमेरिका और अटलांटिक में ही दिखाई देगा।
13 जुलाई को दूसरा सूर्य ग्रहण पड़ेगा वह ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को लगेगा जो पूर्वी यूरोप, एशिया,उत्तरी अमेरिका और आर्कटिक में दिखाई देगा। 

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


graham in 2018,Zodiac,Astha aur Bhakti

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer