डायट मैनेजमेंट का सही फंडा अपनाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2014
डायट मैनेजमेंट
डायट मैनेजमेंट का सिर्फ ये मतलब नहीं कि आप परिवार के सदस्यों को अच्छा खाना खिलाएं, बल्कि किचन में मौजूद सामग्रियां भी स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छी होनी चाहिए। किसी एक्सरसाइज से पहले फ्रिज में कोई हैल्दी शेक, जूस बनाकर रख दें ताकि एक्सरसाइज योगा के बाद भूख लगने पर आप जंक फूड की जगह हैल्दी डायट ले सकें। साथ ही किचन में हाई कैलोरी के स्त्रैक रखने से बेहतर फल, जूस रखें ताकि बच्चे खेलकर आएं तो उनके पास इस हैल्दी डायट के अलावा दूसरा ऑप्शन न हो। घर में हमेशाा साबुत अनाज की स्प्राउट रखें। भूख लगने पर चटपटा चाट बनाकर परिवार के सभी सदस्यों कोदें ताकि आपका परिवार हैल्दी औरफिट रहे। नूडल्स की जगह किचन में रेडी टू ईट ओटस उपमा, पेाहा रखें।