1 of 4 parts

घर को सजाएं वाइन की बोतलों से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2013

घर को सजाएं वाइन की बोतलों से
घर को सजाएं वाइन की बोतलों से
वाइन की लंबी और चौडी बोतले हमेशा से ही आकर्षण का केन्द्र रही हैं। कुछ लोग इन बोतलों को फेकने की बजाए अपने फ्रिज में पानी भर कर रखने के लिये उपयोग करते हैं, क्योंकि यह देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं। वहीं पर कई लोग ऎसे हैं जो वाइन की बोतल पर नेट का कपडा बांध कर उसे शोपीस बना लेते हैं। आप वाइन की बोतलों को घर में सजाने के काम में प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिये बस आपको केवल क्रीयेटिव आइडिया की जरूरत है और कछ नहीं। यह बहुत ही सरल और सस्ता सा काम है जिसे अधिकतर घरों में महिलाएं करना पसंद करती हैं। यदि आपका भी शौक खराब बोतलों से अच्छी अच्छी चीजे बनाना है तो देखिये यहां पर दिये गए टिप्स।
घर को सजाएं वाइन की बोतलों से 

 Next
wine bottles decoration

Mixed Bag

Ifairer