1 of 5 parts

मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2017

मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...
मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...
अकसर हम अपने प्रेमी में ही पूरा का पूरा संसार देखते हैं। लेकिन थोडे समय बाद ही हमें कई बार लगने लगता है कि शायद हमसे कोई गलती हो गई है या शायद हमने कोई गलत पार्टनर चुन लिया है। अगर आपके साथ ही यही समस्या है तो आप मूलांक के अनुसार अपने पार्टनर को चुन सकते हैं। यह टिप आपके काफी काम आ सकती है। मूलांक के आधार पर जाने अपने राइट पार्टनर को — मूलांक 1: आप बहुत ही ऊर्जावान है इसलिए जिससे भी प्यार करते हैं, बहुत ही गर्मजोशी के साथ करते हैं। 1 अंक में विशेषता एवं निरालापन होता है। आप जिससे प्यार करते हैं उस पर नियंत्रण करना चाहते हैं जबकि प्यार को बांधा नहीं जा सकता है। आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा करना चाहिए। उसे किसी भी तरह से बांधने का प्रयास नहीं करना चाहिए। अपने प्यार के रास्ते में कभी भी अपने अहम को नहीं आने देना चाहिए क्योंकि इस नाजुक रिश्ते के लिये सबसे खतरनाक साबित होता है। आज जिस सम्मान की चाह स्वयं के लिये करते हैं वही सम्मान आप साथी को भी देते हैं लेकिन अपने को महत्वपूर्ण ही मानते हैं और चाहते हैं कि सभी आपकी प्रधानता मानें।   

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को... Next
Future for you Life partner for birth Number 7

Mixed Bag

Ifairer