4 of 5 parts

मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2017

मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को... मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...
मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को...
मूलांक 5: मूलांक 5 पर क्योंकि बुध ग्रह का प्रभाव होता है इसलिए आपकी सोच भी औरों से अलग ही होती है। आप कोई भी कार्य बिना सोचे, बिना लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं। आप प्रेमी तभी तक रहते हैं जब तक कि इसमें आपका कोई स्वार्थ सिद्ध होता रहता है। आप बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हैं। किसी भी महिला की सुन्दरता की प्रति आप आकर्षित नहीं होते हैं इसलिये आप अपने जीवन साथी के प्रति पूर्ण वफादार रहते हैं। आपको प्रेम के मामले में दिल की बात सुननी चाहिये। धन का महत्व अपना है लेकिन जो सुख जीवनसाथी देगा वो धन से नहीं मिल सकता है। मूलांक 6: मूलांक 6 पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है इसलिये इनका कला के प्रति विशेष रूझान रहता है और इसीलिये हर सुन्दर चीज की तरफ इनका आकर्षण स्वाभाविक हो जाता है। ये उदार प्रवृत्ति के होते हैं और एक ही समय में कई लोगों के साथ इनके संबंध रहते हैं। एक के प्रति इनका पूर्ण समर्पण कभी भी नहीं होता है। कला और सौंदर्य के प्रति आपका विशेष झुकाव होता है इसलिये व्यवसाय, आर्थिक - भौतिक उन्नति ज्यादा मायने नहीं रखती है बल्कि विपरीत प्रेम संबंध अधिक मायने रखते हैं। आप स्वभाव से बहुत ही रोमांटिक है। आप बहुत अधिक व्यवहारिक हैं, लेकिन अपने जीवनसाथी के प्रति पूर्णतया वफादार है। सौन्दर्य दिल से अनुभव करने के लिये होता है ना कि शारीरिक कमजोरी बनाने के लिये।  मूलांक 7: मूलांक 7 पर नेप्चूयन ग्रह का प्रभाव होता है। प्यार के मामलों में आपके निर्णय प्राय: स्थिर नहीं हो पाते हैं। विपरीत परिस्थितियों में भागने का प्रयास करते हैं। अपनी इस आदत को छो़डना चाहिए और तुरन्त निर्णय लेने की प्रवृत्ति से भी बचना चाहिए। आप जिससे भी प्रेम करें, आपको उनसे तुरन्त ही विवाह बंधन में बंध जाना चाहिए क्योंकि कब आपका मस्तिष्क बदल जाये, ये आपके साथी के लिये घातक सिद्ध होता है।

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


मूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को... Previousमूलांक के आधार पर चुने अपने राइट पार्टनर को... Next
Future for you Life partner for birth Number 7

Mixed Bag

Ifairer