1 of 1 parts

ठंड के मौसम में ऐसे बनाए गाजर का हलवा...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2020

ठंड के मौसम में ऐसे बनाए गाजर का हलवा...
गाजर का हलवा ठंड के मौसम में खूब चाव से खाया जाता है। गाजर का हलवा एक लोकप्रिय भारतीय डिज़र्ट है जो त्योहारों के मौके पर बनाया जाता है। त्योहारों के मौकों पर मिठाई की दुकान पर भी आपको गाजर का हलवा खूब दिखाई देगा। इसे आप त्योहार और खास मौकों पर बना सकते हैं।
आइए बनाते हैं गाजर, चीनी, दूध और ड्राई फ्रूट्स से बनी ये लजीजदार स्वीट डिश जिसे खाने के बाद हर कोई खुश हो जाता है।

गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री...

गाजर का स्वादिष्ट हलवा बनाने के लिए गाजर, दूध, हरी इलाइची, घी, किशमिश और खजूर के टुुकड़ों की जरूरत है।

गाजर का हलवा की सामग्री...
1. 1 kg गाजर।
2. 1 ½ लीटर दूध।
3. 8 हरी इलायची।
4. 5-7 टेबल स्पून घी।
5. 5-7 टेबल स्पून चीनी।
6. 2 टी स्पून किशमिश।
7. 1 टेबल स्पून बादाम, गुच्छा।
8. 2 टेबल स्पून खजूर, टुकड़ों में कटा हुआ।

गाजर का हलवा बनाने की वि​धि...

गाजर को पहले अच्छी तरह छीलकर कस लें। इसके बाद इलायची डालकर दूध को हल्की आंच पर उबालें। भारी कढ़ाही में घी को गर्म करें और उसमें कसी हुई गाजर और दूध मिलाएं। हल्की आंच पर कढ़ीब 10-15 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें। फिर इसमें चीनी मिलाकर हल्वे को तब तक पकाएं जब तक इसका रंग गाड़े लाल रंग का न हो जाए। अच्छे से पक जाने के बाद इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को मिक्स करें और गर्मा-गर्म सर्व करें।

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Gajar ka Halwa, Recipe, Carrot halwa recipe, Indian Dish, Indian Sweet,

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer