अपने सपनों के महल को जूट से सजाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 May, 2014
शुरू में जूट का प्रयोग सिर्फ रस्सी के रूप में होता था। लेकिन नई तकनीकों से इसके प्रयोग में चैनज हुए और इसे कपडे और कालीनों के रूप में बुना जाने लगा। वहीं इसी क्रम में जूट का प्रयोग पैकेजिंग और थैलों के रूप में भी होने लगा।