1 of 5 parts

जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2013

जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर
जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर
जेनेटिक इंजीनियरिंग विज्ञान की एक अत्याधुनिक शाखा है। जिसमें सजीव प्राणियों के डीएनए कोड में मौजूद जेनेटिक को अत्याधुनिक तकनीक के जरिए परिवर्तित किया जाता है। यह क्षेत्र बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत ही आता है। जेनेटिक इंजीनियरिंग का कमाल कुछ वर्ष पहले ही दुनिया देख चुकी है, जब इयान विल्मुट और उनके सहयोगी रोसलिन ने जेनेटिक तरीके से भेड का बच्चा तैयार किया, जिसे डोली दिया था। यह हुबहु भेड की जेनेटिक कॉपी थी। इन दिनों जेनेटिक इंजीनियर की डिमांड इंडिया के साथ-साथ विदेश में तेजी से बढ रहा है।
जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर  Next
genetic engineering

Mixed Bag

Ifairer