3 of 5 parts

जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2013

जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर  जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर
जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर
रोजगार के अवसर तेजी से बढे हैं
जेनेटिक इंजीनियर के लिए भारत के साथ-साथ विदेश में भी जॉब के अवसर तेजी से बढ रहे हैं। इनके लिए मुख्यत रोजगार के अवसर मेडिकल व फार्मास्युटिकल कंपनी, एग्रीकल्चर सेक्टर, प्राइवेट और सरकारी रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर में होते हैं। टीचिंग को भी करियर ऑप्शन के रूप में आजमा जा सकता है। इसके अलावा, इनके लिए रोजगार के कई और भी रास्ते हैं। बायोटेक लेबोरेटरी में रिसर्च, एनर्जी और एंवायरनमेंट से संबंधित इंडस्ट्री, एनिमल हसबैंड्री, डेयरी फामिंüग, मेडिसन आदि में भी रोजगार के खूब मौके हैं। कुछ ऎसे संस्थान भी हैं, जो जेनेटिक इंजीनियर को हायर करती है, जैसे नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, नयी दिल्ली, सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंट एंड डाइग्नोस्टिक, हैदराबाद, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग रिसर्च ऎंड प्रोसेस डेवलòपमेंट सेंटर, चंडीगढ, द इंस्टीटयूट ऑफ जिनोमिक एंड इंटेग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली आदि।
जेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर  Previousजेनेटिक इंजीनियरिंग में शानदार कैरियर  Next
genetic engineering

Mixed Bag

Ifairer