जेनिटल टीबी बांझपन और समाधान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Mar, 2014
जेनिटल टीबी के कारण बार-बार गर्भपात होता है। इस मुद्दे पर साहित्य कम है, इसलिये 64 प्रतिशत डॉक्टर इससे इत्तेफाक नहीं रखते। टीबी संक्रमित बीमारी है, जो मायसोबैक्टरियम टीबी नाम के बैक्टीरिया से फैलता है और जब बैक्टीरिया प्रजनन प्रणाली को संक्रमित करता है तो इससे जेनिटल टीबी होने का खतरा रहता है।