Prefect फिगर पाएं Belt से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2016
पीयर शेप :- पीयर शेप की महिलाओं का ऊपरी भाग नीचे की तुलना में अधिक दुबला होता है। कमर से नीचे व कूल्हों का हिस्सा अधिक फैला होता है।
ऐसी फिगर पर आप पतली और चौडी दोनों तरह की बेल्ट पहन सकती है। झालर वाले टौप या ट्यूनिक के साथ ब्रैस्ट से एकदम नीचे की तरफ बेल्ट पहनना ऐसी फिगर पर खूब जंचेगा।
यदि आप लो वैस्ट बेल्ट पहनना चाहती है तो मोती की लटकनों के डिजाइन से बनी बेल्ट आप ज्यादा अच्छी लगेगी।
इस तरह की बेल्ट पहनने का सबसे बडा फायदा यह है कि दूसरों का ध्यान आप की कमर वाले हिस्से पर ही रहेगा जोकि नीचे की तुलना में अधिक स्लिम है। इस के अलावा ऐसी महिलाओं को टौप या शर्ट को ट्राउजर के अंदर कर के बेल्ट नहीं लगानी चाहिए। उन्हें साटन व कपडें से बनी बेल्ट या फिर स्टोन व मोती जडी बेल्ट पहननी चाहिए।