त्वचा में पाएं कंप्लीट निखार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Mar, 2016
यदि आपके घर में गुलाब का पौधा मौजूद हो, तो आपको लिपस्टिक खरीदने की आवश्यकता ही नहीं है। लाल या गुलाब पंखुडियों को गुलाबजल में डुबोएं और फिर अपने होठों व गालों पर हल्केहल्के हाथ से मलें, जरा-सी देर में आपके होंठों व गालों पर प्रकृति की स्वाभाविक लाली उभर आएगी।