हैल्दी खाएं मन चाहा फिगर पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2014
सिम्पल डायट लें
कैलोरीज का ख्याल रखने से बेहतर होगा कि आप खाने में वेरायटीज, फ्रेश और रंगों को पर ध्यान दें। खाने में जितने ज्यादा रंगों होंगे, उतना ही वो हेल्दी और पोषक होगा, जैसे- हरी सब्जियां, ताजा फल, दही, छाछ आदि, कुछ ऎसी हेल्दी रेसिपीज भी आप सीख सकते हैं, जो इं�जी हों और आपको पसंद भी हों।