1 of 5 parts

घर के बनें लिप पैक्स पाएं मुलायम होंठ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Nov, 2017

घर के बनें लिप पैक्स पाएं मुलायम होंठ
घर के बनें लिप पैक्स पाएं मुलायम होंठ
सर्दी के मौसम में होंठ अकसर फटे जाते हैं, क्योंकि होंठों से नेचुरल ऑइल खत्म हो जाता है। जिसके कारण होंठ फटे और रूखे सूख हो जाते है।कभी तेज गर्मी व सर्दी में तेज हवाएं और सूर्य की तेज किरणों से हारमोंस में असंतुलन पैदा हो जाता है जिसकी वजह से होंठ फट जाते हैंं। सूखे होंठों से बार-बार पपडी निकालते रहने से भी होंठ मुलायम नहीं रह पाते है। बहुत ज्यादा मात्रा में लिप बाम भी नहीं लगाना चाहिए। जरूरी नहीं है कि हमेशा होंठों पर कुछ लगा रहे। आप कुछ समय के लिए होंठों को बिना कुछ लगाएं खुला छोड दें। अगर होंठों पर बार-बार पपडी जमती हो, तो डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर द्वारा बताए गए उपचार से आप इस बीमारी से मुक्त हो सकती हैं। वैसे होंठ फटने का सबसे बडा कारण विटामिन की कमी होती है। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो विटामिन बी युक्त खाद्य पदार्थ को अपने खाने में शामिल करें। उदाहरण के तौर पर ब्राउन राइस, अंडा आदि।

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


घर के बनें लिप पैक्स पाएं मुलायम होंठ Next
Get home made lip packs soft lips, lip packs, natural pink lips, soft lips, winter season for dry lips,

Mixed Bag

Ifairer