प्रकृति के स्पर्श से पाएं कोमल,खूबसूरत त्वचा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2014
आज की भागती दौडती जिंदगी में महिलाओं को अपनी त्वचा का ध्यान रख पाना बहुत मुश्किल है। ऎसे में उन्हेें प्राकृतिक प्रसाधनों मसलन हल्दी चंदन, केसर मलाई गुलाबजल आदि से भरपूर प्रोडक्ट की तलाश रहती है। क्योंकि यही वे तत्व हैं जो त्वचा को अच्छी तरह से नरिश करके उन्हें खूबसूरत बनाते हैं। आइए जानते हैं इन तत्वों की विशेषताएं।