1 of 4 parts

ज्ञान का पिटारा अब आपकी जेब में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Mar, 2013

ज्ञान का पिटारा अब आपकी जेब में
शिक्षा और ज्ञान ये दोनों ही शब्द एक-दूसरे के पूरक होते हैं। एक जगह ज्ञान की रोशनी चारो ओर फैलती है वहां विकास की किरणें अपने आप छटा बिखरने लगती हैं। ज्ञान का विस्तार करते-करते इंसान पिछले 100 बरसों में कितनी तरक्की कर चुका है, आप इसका अंदाजा कर सकते हैं। आज के इस तकनीकी दौर में आये दिन नयी-नयी चीजें सामने आ रही हैं। जैसे कि आपने पढने को शौक को आसानी से पूरा करते हैं आजकल किताबें भी धीरे-धीरे आधुनिक होती जा रही हैं और अब उनके लिए आपको ज्ञान को विस्तार दे सकते हैं, ऎसे बहुत से मोबाइल एप्स आज के दौर में मौजूद हैं जिनसे आप अपने नॉलिज को विस्तार दे सकते हैं।
   Next
get konledge throught mobilphone

Mixed Bag

Ifairer