2 of 4 parts

सातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Oct, 2013

सातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैग सातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैग
सातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैग
अपने बेग में हेयर ब्रश और लंबे बालों को बांधने के लिए हेयर बैंड जरूर रखें। अस्पताल में एडमिट होने के बाद यदि प्रसव में थोडा समय बाकी है तो इस दौरान रिलेक्स होने के लिए अपने पास म्यूजिक सिस्टम रखें, पर हेडफोन रखना न भूलें। यदि आप को पसीना अधिक आता है तो बैग में फेस क्लाथ में कोलोन की कुछ बूंदें डाल कर रखें, यह आप को पूरे समय फ्रेश रखेगा। गर्मियों के दिनों में हाथ का छोटा पंखा भी आप के चेहरे को ठंडा रखने मे सहायक हो सकता है। कई बार महिलाओं को प्रसव के समय अधिक ठंड लगती है, इसलिए अपने साथ मोटी जुराबें, गरम पानी की थैली, गरम जैकेट या शॉल जरूर रखें। प्रसव होने के बाद पहनने के लिए नाइटी या पाजामा, टीशर्ट अपने बैग मे रखें, याद रखें कि आगे से खुली नाइटी ही लें। इससे आपको बच्चो को फीड कराने में परेशानी नहीं होगी। यदि आप की गाइनेकोलोजिस्ट पहले से ही सीजेरियन की संभावना के बारे में आगाह करती है तो इसके लिए इस बात को जेहन में रखें कि आप को अस्पताल में ज्यादा दिन भी रहना पड सकता है। अत: अपने बैग में बाथरूम स्लीपर का एक जोडा भी रखे। बच्चो को फीड कराने के लिए प्रसव के बाद नसिं�ग ब्रा या सामान्य ब्रा, जिसमें भी आप स्वयं को आरामदायक महसूस करें, रखें।
सातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैगPreviousसातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैग Next
pregnancy

Mixed Bag

Ifairer