सातवें माह में ही तैयार कर लें मैटरनिटी बैग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Oct, 2013
प्रसव के बाद चूंकि महिला को रक्तस्त्राव अधिक होता है, इसलिए अपने साथ कम से कम 24 सेनेटरी नेपकिन जरूर रखें। टूथपेस्ट, साबुन, शैंपू, कंडीशनर, हेयर ब्रश, कंघी जैसी चीजें अपने बैग में जरूर रखें। 2 तौलिए, बे्स्ट पैड, निप्पल बैग में रखना न भूलें। बच्चो का जरूरी सामान गर्भवती महिला प्रसव के समय अकेले जाती है लेकिन अपने साथ एक नया मेहमान लेकर आती है। प्रसव के बाद प्रसूता और बच्चो की देखभाल दोनों पर बराबर ध्यान देना पडता है। बच्चो के लिए भी 1-2 जोडी कपडें रखें। उस की साफ सफाई के लिए टावल और रूई रखें। यदि आप को अस्पताल में ज्यादा दिन रहना पडे तो इसके लिए बच्चो के रखरखाव की पूरी व्यवस्था करें। प्रसव के लिए जाने हेतु ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पहले से कर लेें। यदि पति उस समय उपलब्ध न हों तो इसके लिए अस्पताल तक सुरक्षापूर्वक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूर रखें। अस्पताल जाने के लिए यदि किसी और के साथ जाना पडे तो जिसके साथ जाना हो उसे पहले से ही रास्ता बता कर समझना चाहिए।