आसानी से कमर के दर्द से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Oct, 2016
ऐक्सेसाइज करें फिट रहें
अकसर यह देखा गया है कि गर्भावस्था के बाद
महिलाओं का पेट वाला हिस्सा लटक जाता है और इसका असर रीढ को सहारा देने
वाली मांसपेशियों पर भी पडता है। इसके 2-3 साल में दूसरा बच्चा होने के बाद
तो मामला और भी बिगड जाता है। इसलिए यदि आप स्वस्थ रहना चाहती हैं, तो
हैल्थ को लेकर सजग रहें और नियमित पैदल भ्रमण करें और कसरत भी करें।