इन घरेलू उपायों की मदद से पाए कमर दर्द से छूटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2021
ऑफिस में काम करते समय ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में ना। हर चालीस मिनट में अपनी कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहल लें।
कैल्शियम
की कम मात्रा से भी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जो कमर के दर्द का
प्रमुख कारण बनती है इसलिए कैल्शियमयुक्त चीजों का सेवन करें।
अजवाइन
को तवे पर डालकर धीमी आंच पर सेंके और ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए
निगल जाएं। इसके नियमित सेवन से कमर दर्द में लाभ मिलता है।
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप