बढते कोलेस्ट्रॉल से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2016
राइस ब्रान ऑयल
इसका इस्तेमाल उच्च
ताप पर भोजन पकोन के लिए आसानी से किया जा सकता है। इसके गुणों के कारण
बहुत से एशियाई देशों में इसका प्रयोग कुकिंग ऑयल के तौर पर किया जाने लगा
है। राइस ब्रान ऑयल में अन्य तेलों की अपेक्षा सबसे अधिक संतुलित फैट एसिड
कंपोजिशन पाया जाता है। इसके अलावा इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड की भी कुछ
मात्रा और एंटीऑक्सीडेंट जैसे ओरजानोल, टोकोट्रिनॉल और स्क्वैलीन की
पर्याप्त मात्रा होती है। इसका यूज तलने, हाल्क तलने, सैलेड की डे्रसिंग,
बेकिंग, डिपिंग और ग्रिल के रूप में आसानी से किया जा सकता है। 200
सेंटीग्रेड ताप पर भी गर्म करने के बाद इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट खत्म
नहीं होते। प्रति 1 ग्राम राइस ब्रान तेल में लगभग 9 कैलरी होती हैं।