चेहरे पर ब्लीच करने जा रही हैं, तो इसे जरूर पढें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Oct, 2016
ऑयल बेस ब्लीच-
इस
ब्लीच का प्रयोग रूखी त्वचा पर करना चाहिए, क्योंकि यह ब्लीच अमोनिया
क्रिस्टल फॉम में आती है जो त्वचा पर नमी बरकरार रखती है। इसे त्वचा रूखी
नहीं होती है। डेट सी मिरल एक ऐसा उत्पाद है जिसके अंदर ऑयल बेस ब्लीच का
प्रयोग होता है जो सिर्फ रूखी त्वचा के लिए ही बना होता है।